

बलरामपुर। बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कौड़ू में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग ने पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।पुलिस मामले की जांच में जुटी।
उप निरीक्षक दिनेश राजवाड़े ने बताया कि ग्राम कौड़ू निवासी सुखराम पिता भोलाराम (70 वर्ष) शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे घर से निकला था जिसका कही पता नहीं चलने पर परिजन उसकी तलाश कर रहे थे।मृतक की पत्नी का कुछ दिनों पूर्व देहांत हो गया था, जिससे वह मानसिक रूप से व्यथित था। शनिवार दोपहर लगभग 12 बजे गांव के पास स्थित चूधी पीपर मरघट के समीप सागौन के पेड़ से लटका हुआ उनका शव परिजनों ने देखा, जिसके बाद उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचित किया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पेड़ से नीचे उतारा। पंचनामा की कार्रवाई के उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच जारी है।






















