बलरामपुर राजपुर। खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में धान खरीदी प्रारंभ होते ही बलरामपुर जिला प्रशासन अवैध धान परिवहन और भंडारण पर सख्त रुख अपनाए हुए है। कलेक्टर राजेंद्र कटारा के निर्देशानुसार केवल वास्तविक किसानों से ही धान खरीदी सुनिश्चित करने तथा कोचियों-बिचौलियों की गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए सभी निगरानी दलों, नोडल अधिकारियों और राजस्व अमले को लगातार कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

इसी क्रम में एसडीएम (राजस्व) राजपुर देवेंद्र प्रधान के नेतृत्व में गठित संयुक्त टीम द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है। कार्रवाई के दौरान नायब तहसीलदार नरेंद्र कंवर एवं टीम द्वारा अंबिकापुर से धंधापुर समिति में अवैध रूप से खपाने के उद्देश्य से ले जाए जा रहे एक आयशर वाहन को पीछा कर ग्राम रेवतपुर में पकड़ा गया। वाहन से लगभग 300 बोरी अवैध धान जब्त कर थाना राजपुर को सुपुर्द किया गया है।

जिले में अवैध धान की आवक रोकने प्रशासन द्वारा विशेष निगरानी टीमों का गठन किया गया है, जो विभिन्न मार्गों, गोदामों एवं संदिग्ध स्थलों पर निरंतर जांच एवं कार्रवाई कर रही हैं। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि कोचियों एवं बिचौलियों के विरुद्ध कठोर कदम जारी रहेंगे ताकि पूरी खरीदी प्रक्रिया पारदर्शी एवं सुचारु बनी रहे। साथ ही नागरिकों से अपील की गई है कि धान खरीदी संबंधी किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि या अनियमितता की जानकारी मिलने पर तुरंत शिकायत दर्ज कराएं। शिकायतकर्ता की पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!