

बलरामपुर: बलरामपुर जिले में लगातार पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए बड़ा निर्णय लिया है। जिला शिक्षा अधिकारी बलरामपुर-रामानुजगंज द्वारा जारी आदेश के अनुसार जिले के सभी शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त एवं अन्य विद्यालयों के संचालन समय में अस्थायी परिवर्तन किया गया है।
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से जारी आदेश में बताया गया है कि दिनांक 07 एवं 08 जनवरी 2026 तक (दो दिवस) स्कूलों के समय में बदलाव लागू रहेगा। इस दौरान कक्षा 1 से 5वीं तक के छात्र-छात्राओं को अवकाश प्रदान किया गया है, जबकि कक्षा 6वीं से 12वीं तक की कक्षाएं अपने पूर्व निर्धारित समय अनुसार संचालित होंगी।यह आदेश कलेक्टर के अनुमोदन के बाद जारी किया गया है और तत्काल प्रभाव से 08 जनवरी 2026 तक लागू रहेगा























