

जशपुर: जशपुर पुलिस की प्रभावी रात्रि गश्त का असर नजर आने लगा है। बीते दो दिनों में पुलिस ने तीन अलग-अलग थानों के क्षेत्र में तीन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तीन मोटरसाइकिल बरामद की। पिछले आठ दिनों में पुलिस ने गश्त के दौरान चोरी के कुल 10 दोपहिया वाहन (8 मोटरसाइकिल और 2 स्कूटी) जब्त करते हुए 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
तीन प्रमुख मामलों का विवरण:
सिटी कोतवाली जशपुर नगर क्षेत्र में निगरानी बदमाश विशाल भगत (20) को पुलिस ने चोरी की बजाज पल्सर मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा। यह मोटरसाइकिल 25 नवंबर को गुमला से चोरी की गई थी। आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई के लिए गुमला पुलिस को सौंपा गया।
बागबहार क्षेत्र में गजेन्द्र पैंकरा की मोटरसाइकिल (सीजी-14-एमजी-5155)की चोरी के मामले में आरोपी राजकुमार साय (38) को गिरफ्तार किया गया। चोरी की गई मोटरसाइकिल जब्त कर आरोपी को 30 नवंबर को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
तपकरा में विशाल सोनी की मोटरसाइकिल (बजाज सीटी-100)चोरी के मामले में सुधीर मिंज (24) को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से चोरी की प्लेटिना मोटरसाइकिल भी बरामद की गई।
पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि:- ”जिले के समस्त एसडीओपी एवं थाना/चौकी प्रभारियों को रात्रि गशत अत्यंत प्रभावी करने के निर्देश दिये गये हैं, जिसका परिणाम आने लगा है।“





















