

सीवान : मैरवा थाना क्षेत्र के नवका टोला आईटीआई कॉलेज के पास सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। रेलवे ट्रैक पार करते समय बेतिया के दो मजदूर ट्रेन की चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद दोनों के शव क्षत-विक्षत हो गए, जिससे उनकी पहचान करना मुश्किल हो गया था। बाद में परिजनों ने कपड़ों से पहचान की।
मृतकों की पहचान बेतिया के नौतन थाना क्षेत्र के खैराटोला गांव निवासी नीरज चौधरी (21 वर्ष) और साहिल चौधरी (23 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों युवक मैरवा में रहकर मजदूरी करते थे।
जानकारी के अनुसार, सुबह दोनों युवक गुटखा खाकर शौच के लिए रेलवे लाइन की तरफ गए थे। लौटते समय कान में इयरफोन लगाए ट्रैक पर ही आगे बढ़ रहे थे। इसी दौरान गोरखपुर की ओर से आ रही डाउन अरुणाचल एसी सुपरफास्ट ट्रेन की चपेट में आ गए। तेज रफ्तार ट्रेन से टक्कर के बाद उनके शव बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और कुछ हिस्से ट्रैक पर बिखर गए।
हादसे के चलते लगभग आधे घंटे तक ट्रेन परिचालन ठप रहा। स्थानीय पुलिस और जीआरपी की मदद से शवों को ट्रैक से हटाया गया, जिसके बाद परिचालन बहाल हुआ। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
एक ही गांव के दो युवकों की एक साथ मौत से खैराटोला गांव में कोहराम मच गया है। परिजन शवों को देखते ही चीख-चीखकर रोने लगे। पूरा गांव गमगीन है।
प्रभारी थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि दोनों मृतक मजदूरी करते थे और बेतिया के रहने वाले थे। हादसे की सूचना परिजनों को दे दी गई है।






















