सूरजपुर। शहर के मंडी रोड मुख्य डाकघर के पास मंगलवार की सुबह अचानक एक इलेक्ट्रिक स्कूटी में आग लग गई। देखते ही देखते स्कूटी आग की लपटों में घिर गई, जिससे आसपास अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने तत्परता दिखाते हुए रेत और पानी डालकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक OKINAWA कंपनी की यह इलेक्ट्रिक स्कूटी पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी।

जानकारी के अनुसार स्कूटी घर के बाहर खड़ी थी तभी उसमें अचानक आग लग गई। आनन-फानन में लोगों ने बैटरी को बाहर निकालने की कोशिश की, मगर बैटरी हटाने के बाद भी स्कूटी से कई घंटे तक धुआं निकलता रहा। घटना के बाद आसपास के लोगों में भय का माहौल बना हुआ है।

बताया जा रहा है कि इससे पहले भी सूरजपुर में इलेक्ट्रिक स्कूटी में आग लगने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। वहीं कुछ महीने पहले चंद्रपुर में चार्जिंग के दौरान एक ई-स्कूटी में लगी आग से एक युवती की दर्दनाक मौत हो गई थी। लगातार हो रही ऐसी घटनाएं ई-व्हीकल्स की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर रही हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!