सूरजपुर।जिला मुख्यालय में  मुख्यमंत्री  के आगमन को लेकर सूरजपुर पुलिस के द्वारा पार्किंग स्थल निर्धारित किया है। कार्यक्रम स्थल तक विश्रामपुर की ओर से आने वाली छोटी गाड़ियां तिलसिवां-पंचायत भवन होते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे। मनेन्द्रगढ़ और प्रेमनगर की ओर से आने वाली छोटी गाडियां चंदरपुर चौक, मानपुर चौक होते हुए कार्यक्रम स्थल तक, भैयाथान रोड़ की ओर से आने वाले छोटी वाहनों को सरनापारा बाईपास रोड़-चंदरपुर चौक-मानपुर चौक होते हुए कार्यक्रल स्थल तक पहुंच सकेंगे।

कार्यक्रम स्थल में आने वाले सभी वाहनों की पार्किंग डीएव्ही मुख्यमंत्री स्कूल तिलसिवां में निर्धारित किया गया है। व्हीआईपी आगमन को देखते हुए दिनांक 20.08.2025 की सुबह 9 बजे से शहर के भीतर एवं रिंग रोड़ में भारी वाहनों के आवागमन को प्रतिबंधित किया गया है। पुलिस ने अपील किया है कि सुगम यातायात के लिए निर्धारित मार्गो एवं पार्किंग स्थल पर वाहनों को खड़ा कर सहयोग प्रदान करें।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!