बिलासपुर। नवरात्र पर्व के छठवें दिन से बिलासपुर में दुर्गोत्सव का माहौल देखने को मिल रहा है। जिले के मसानगंज नवयुवक दुर्गोत्सव समिति ने इस बार भी अपनी खास ‘गुपचुप’ थीम पर पंडाल सजाया है, जिसमें देवी मां गुपचुप के रूप में विराजित हैं। पंडाल की सजावट में 5 लाख गुपचुप, चौकी-बेलन और कढ़ाई-झारा का इस्तेमाल किया गया है।

आकर्षक पंडाल और झांकियां

रेलवे परिक्षेत्र के कंस्ट्रक्शन कॉलोनी में रांची मेंटल हॉस्पिटल थीम का आकर्षक पंडाल तैयार किया गया है। आदर्श दुर्गोत्सव समिति गोंड़पारा में जिले का सबसे बड़ा पंडाल भी पहले दिन से सजाया गया है, जहाँ रोजाना हजारों श्रद्धालु 25 फीट ऊंची देवी प्रतिमा के दर्शन कर रहे हैं।

श्रद्धालुओं की भारी भीड़

आयोजन समिति ने इस भव्य आयोजन का प्रचार-प्रसार एक महीने पहले से किया था, जिससे न केवल जिले बल्कि प्रदेश भर से लोग पंडाल देखने के लिए बिलासपुर पहुंचे। रविवार को नवरात्र पर्व के अवसर पर सड़कों पर भीड़ का रेला लगा और कई जगह ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी। पुलिस ने यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी मेहनत की, और दोपहर से लेकर रात 3 बजे तक गोंड़पारा स्थित पंडाल में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!