छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में गुरुवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। वायशेप ब्रिज पर एक ई-रिक्शा पलटने से 18 वर्षीय युवती नेहा पटनायक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी मां उषा पटनायक (45) गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे के बाद चालक ई-रिक्शा लेकर मौके से फरार हो गया।


हादसा कैसे हुआ

मिली जानकारी के मुताबिक, मृतका नेहा अपनी मां के साथ मालवीय नगर चौक से मॉडल टाउन जा रही थीं। ई-रिक्शा जब वायशेप ब्रिज के पास बटालियन रोड पर पहुंचा, तभी अचानक संतुलन बिगड़ने से वह पलट गया।
रिक्शा के नीचे दबने से नेहा के सिर पर गंभीर चोटें आईं, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं, मां उषा पटनायक घायल हो गईं।


चालक फरार, पुलिस जांच में जुटी

घटना की सूचना मिलते ही यातायात हाईवे पेट्रोलिंग, सुपेला थाना और स्मृति नगर पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक चालक ई-रिक्शा समेत फरार हो चुका था।
राहगीरों की मदद से दोनों घायलों को चंदूलाल चंद्राकर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने नेहा को मृत घोषित कर दिया।


मृतका की पहचान

  • नाम: नेहा पटनायक
  • उम्र: 18 वर्ष
  • मां: उषा पटनायक (45 वर्ष)
  • निवासी क्षेत्र: स्मृति नगर थाना इलाका, दुर्ग

पुलिस का बयान

पुलिस ने बताया कि चालक की तलाश जारी है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और असंतुलन को हादसे का कारण माना जा रहा है।


मुख्य बातें (Key Highlights):

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

दुर्ग के वायशेप ब्रिज पर ई-रिक्शा पलटने से युवती की मौत

मृतका की पहचान 18 वर्षीय नेहा पटनायक के रूप में हुई

मां उषा पटनायक घायल, अस्पताल में भर्ती

हादसे के बाद चालक ई-रिक्शा लेकर फरार

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!