सीतापुर/रूपेश गुप्ता : डीपीएस स्कूल के सामने मेन रोड पर डंपर और ट्राला के बीच भीषण टक्कर हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि ट्राला अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने घर के बाहर लोहे के शेड में जा घुसा। इस दौरान घर के बाहर खड़ी तीन वाहन थार, नेक्सॉन और किया सेल्टोसट्राले की चपेट में आकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। गनीमत रही कि हादसे के समय सड़क पर भीड़ नहीं थी, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

मिली जानकारी के अनुसार ट्राला चालक विनोद यादव, जो मिर्जापुर (उत्तरप्रदेश) का निवासी है, सीजी 04 पीयू 7141 क्रमांक के खाली ट्राले को लेकर उड़ीसा जा रहा था। रास्ते में डंपर से भिड़ंत के बाद उसका दाहिना पैर टूट गया, जिससे वह वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका। ट्राला पहले बिजली के खंभे से टकराया और फिर कालू अग्रवाल के मकान के सामने खड़ी थार, महेन्द्र अग्रवाल के शेड और नवीन अग्रवाल की नेक्सॉन कार तथा घनश्याम अग्रवाल की किया सेल्टोस कार को क्षतिग्रस्त करते हुए लोहे के शेड से टकराकर रुका।  स्थानीय लोगों ने बताया कि अगर लोहे का शेड नहीं होता तो ट्राला सीधे घर में घुस जाता, जिससे जानमाल का भारी नुकसान हो सकता था। इस क्षेत्र में आमतौर पर सुबह के समय भारी भीड़ रहती है, इसलिए कुछ देर बाद अगर यह घटना होती तो स्थिति भयावह हो सकती थी।घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं, ट्राले की टक्कर से बिजली का खंभा टूट जाने के कारण इलाके की बिजली आपूर्ति भी बाधित हो गई। घायल चालक को तत्काल सीतापुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी है।पुलिस ने ट्राले को जब्त कर लिया है और फरार डंपर वाहन की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!