सूरजपुर : सूरजपुर जिले के पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देशानुसार नशामुक्त को लेकर एक व्यापक अभियान शुरू किया गया है। जिसके अंतर्गत पुलिस युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित कर रही है। इस अभियान के अंतर्गत थाना भटगांव ने ग्राम बुंदिया में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस फुटबॉल प्रतियोगिता में 8 टीमो ने हिस्सा लिया था। समापन मुकाबला बुंदिया व डुमरिया के मध्य खेला गया। निर्धारित समय तक दोनों टीमें 1-1 गोल से बराबरी पर रहीं। जिसके बाद फैसला पेनाल्टी शूटआउट से हुआ। पेनाल्टी में डुमरिया ने बुंदिया को हराकर टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। अतिथियों के हाथों विजेता 1 हजार नगद व शील्ड और उपविजेता 500 नगद व शील्ड सहित अन्य खिलाड़ियों को मेडल भटगांव पुलिस के द्वारा पुरस्कृत किया गया।


इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य युवाओं को खेल से जोड़कर उन्हें नशे के शारिरिक और आर्थिक दुष्परिणामों के बारे में जागरूक करना था। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में वन विकास निगम के अध्यक्ष रामसेवक पैकरा, मंत्री प्रतिनिधि ठाकुर राजवाड़े, मंडल अध्यक्ष रमेश गुप्ता सहित गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे। मुख्यअतिथि रामसेवक पैकरा ने पुलिस की इस मुहिम की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल युवाओं को खेलों की ओर आकर्षित करेगी, जिससे वे नशे से दूर रह सकेंगे। उन्होंने समाज को नशामुक्त बनाने में अपना पूरा सहयोग देने का आश्वासन लिया। थाना प्रभारी भटगांव सरफराज फिरदौसी ने युवाओं और ग्रामीणों को संबोधित करते हुए समाज से नशे को जड़ से खत्म करने के लिए एकजुट होने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि पुलिस युवाओं को शिक्षा और खेलों के प्रति प्रेरित कर रही है। लोगों से अपील की कि अगर उन्हें किसी भी नशा तस्कर की जानकारी मिलती है, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

इस दौरान थाना प्रभारी भटगांव सरफराज फिरदौसी सहित प्रधान आरक्षक सुशील मिश्रा,आरक्षक दिनेश ठाकुर, रजनीश पटेल, विष्णु दत्त, विश्व रंजन, गौतम, राधे व अन्य की भूमिका अहम रही।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!