

जशपुर: बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं व दुर्घटनाओं के दौरान होने वाली मौतों के मद्देनजर, यातायात नियमों के पालन व दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में वर्ष 2025 में , आम जनता को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु जहां व्यापक स्तर पर, स्कूल कालेजों , बाजार हाटों इत्यादि में, पुलिस व सड़क सुरक्षा मितानो के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया, वहीं यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही भी की गई है।
जशपुर पुलिस के द्वारा यातायात नियमों के उल्लंघन पर, खासकर नशे में वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए, वर्ष 2024 के 12 प्रकरणों की तुलना में वर्ष 2025 में 326 प्रकरणों से कुल 31 लाख 75 हजार रु का जुर्माना भरवाया गया है, चूंकि सड़क दुर्घटनाओं के अधिकांशतः मामलों में चालक के द्वारा शराब के नशे में लापरवाही पूर्वक वाहन चलाया जाता है, जिससे कि उनके द्वारा, अन्य राहगीरों व वाहनों को भी दुर्घटना ग्रस्त कर दिया जाता है, जिससे उनकी स्वयं की जिंदगी खतरे में होती ही है, सामने वाले की जान को भी खतरे में डाल दिया जाता है, जिसको लेकर जशपुर पुलिस अत्यंत संवेदनशील है, ऐसे मामलों में ही रोक लगाने हेतु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में, नशे में वाहन चलाने वालों पर कार्यवाही की गई है, जिससे कि वे सजग हो सके व नशे में वाहन न चलावे, जशपुर पुलिस के द्वारा नागरिकों की सुरक्षा के मद्देनजर बिना सीट बेल्ट, बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों के खिलाफ भी कार्यवाही की गई है, संपूर्ण जिले में वर्ष 2024 में बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाने के कुल 173 मामलों की तुलना में, वर्ष 2025 में 941 प्रकरणों में कार्यवाही करते हुए कुल 4 लाख 74 हजार रु का जुर्माना राशि भरवाया गया है, वही बिना हेलमेट के वाहन चलाने के मामले में वर्ष 2024 के 281 प्रकरणों की तुलना में 1644 प्रकरणों में कुल राशि 7 लाख 58 हजार 800 रु का जुर्माना राशि वसुली गई है, वहीं ओवर स्पीड के मामले के कुल 59 प्रकरणों की तुलना में 79 प्रकरणों में कुल राशि 1 लाख 8 हजार 700 रु, ओवर लोड के इस वर्ष के 12 प्रकरणों में 2 लाख 13 हजार रु, नो पार्किंग के 635 प्रकरणों में 1 लाख 90 हजार 500रु, व अन्य यातायात नियमों के उल्लंघन पर कुल 17,160 प्रकरणों में 32 लाख 70 हजार, 400रु का जुर्माना राशि भरवाया गया। इस प्रकार जशपुर पुलिस के द्वारा वर्ष 2024 के समस्त प्रकार के यातायात नियमों के उल्लंघन के पर कुल 8855 प्रकरणों में जुर्माना राशि 6 लाख 59 हजार,200 रु की तुलना में वर्ष 2025 में समस्त यातायात नियमों के उल्लंघन पर कुल 20,150 प्रकरणों 77 लाख 86 हजार 900 रु की चालानी कार्यवाही की गई है।
वर्ष 2023 में सड़क दुर्घटनाओं में हुई 256 मृत्यु की तुलना में 2024 की सड़क दुर्घटनाओं में 341 मृत्यु हुई थी, बढ़ते हुए मौतों के प्रतिशत को चुनौती के तौर पर लेते हुए, जशपुर पुलिस ने इस बार अपना लक्ष्य निर्धारित किया था , कि किसी भी स्थिति में पिछले वर्ष के सड़क दुर्घटनाओं में मौतों के आंकड़े को कम करना है, और जशपुर पुलिस के विभिन्न अभियानों व प्रयासों से 2025 में सड़क दुर्घटनाओं में मौतों की संख्या को 310 तक लाया जा सका है, हालांकि ये आंकड़ा भी अधिक है, परंतु जशपुर पुलिस इस वर्ष, उक्त विषय की संवेदनशीलता को देखते हुए, समाज के सभी वर्गों की सहभागिता बढ़ाते हुए , सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु की संख्या में और भी कमी लाने का प्रयास करेगी।
सड़क दर्घनाओं में कमी लाने जशपुर पुलिस थ्री ई (EEE) पर काम कर रही है जो कि क्रमशः इंजीनियरिंग, एजुकेशन व इंफोर्समेंट है, पहला ई (E) इंजीनियरिंग के तहत जिला प्रशासन व पुलिस के SDM व SDOP को रोड इंजीनियरिंग का टास्क दिया जाता है, जिनके द्वारा अति दुर्घटनाजन्य क्षेत्रों को चिन्हित कर PWD व NH के अधिकारियों के माध्यम से रोड में आवश्यक सुधार किए जाते हैं, दूसरे ई (E) (education) के तहत पुलिस विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों की महत्ता को बताते हुए, उनके पालन हेतु जागरूक करती है, तीसरी ई (E) इंफोर्समेंट के तहत पुलिस के द्वारा यातायात नियमों का पालन न करने पर चालानी कार्यवाही की जाती है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह की अपील -यातायात नियमों का पालन करते हुए, आकस्मिक दुघर्टना से बचें, बिना हेलमेट, बिना सीट, ओवर स्पीड वाहन न चलावें, नशे में वाहन न चलावें, जिससे कि भावी दुर्घटनाओं से बचा जा सके, आपका जीवन आपके व आपके परिवार के लिए अमूल्य है, यातायात नियमों का पालन करते हुए यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने में पुलिस की मदद करें।






















