

बलरामपुर।बलरामपुर जिले के ग्राम पंचायत कोदौरा, कोटडीह, भेण्डरी, परसवार खुर्द, करमडीहा, पकराडी, में स्थित भू-स्वामी एवं शासकीय भूमि कि कुल खसरा-26, रकबा लगभग 60-70 एकड़ भूमि को राजपुर तहसीलदार और पटवारी के माध्यम से एक ही परिवार के सदस्यों के नाम पर कर दिया गया है, इनके मुखिया विरेन्द्र गुप्ता, भाई नरेन्द्र गुप्ता और दूसरे भाई धर्मेन्द्र गुप्ता, पिता विजय गुप्ता, माता सरिता देवी, पत्नि प्रियंका गुप्ता एवं सास त्रिंब्रंदा देवी के नाम पर किया गया है। कुल रकबा को एक ही साल के अन्दर अपने परिवार के नाम किया गया है। यह परिवार को ग्राम कोदौरा में रहते हुए सालभर भी नहीं हुआ है। कोदौरा में स्थित शासकीय भूमि का रकबा कुल 10.0 हे. से अधिक है, जिसे इन्होने अपने एवं अपने परिवार वालों के नाम करा लिया गया है। विभिन्न गांवों के शासकीय भूमि सहित गांव में निवासरत् भू-स्वागियों की भूमि को ऑनलाईन माध्यम से दस्तावजों में छेड़छाड़ कर अपने एवं परिवार का नाम दर्ज करा लिया गया है। भूमि स्वामियों द्वारा धान पंजीयन हेतु जब ऑनलाईन दस्तावेज निकाला गया तो भू-स्वामी के जगह विरेन्द्र एवं उनके परिवार के नाम अंकित पाया गया। जिसकी सूचना एक सप्ताह पूर्व पटवारी एवं तहसीलदार को आवेदन के माध्यन से ग्रामीणों द्वारा अवगत कराया गया था। जिस पर कोई कार्यवाही नहीं करने स्थिति में आपके समक्ष आवेदन के माध्यम से इस मामले संज्ञान में लाया जा रहा है।

ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर उक्त मामले की उच्च स्तरीय जांच कराकर, इस मामले में संलिप्त अधिकारी, कर्मचारियों एवं आरोपी पर उचित कार्यवाही कर तत्काल अपराध पंजीबद्ध कराने की मांग की है।






















