अंबिकापुर: सरगुजा जिले के धौरपुर थाना क्षेत्र में पत्नी को भगाने की रंजिश को लेकर एक युवक की टांगी मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त टांगी जब्त कर ली है।

जानकारी के अनुसार यह मामला धौरपुर थाना अंतर्गत भेड़िया बथानपारा का है, जहाँ बीती रात आरोपी मोहरसाय (24 वर्ष), पिता संझिया निवासी जटासेमर ने अपने रिश्तेदार रतनू कोरवा की हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार, मृतक के भाई पर आरोपी को शक था कि उसने उसकी पत्नी को भगाने में मदद की थी। इसी बात से नाराज होकर मोहरसाय ने रतनू पर टांगी से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल रतनू की मौके पर ही मौत हो गई।घटना की सूचना मिलते ही धौरपुर पुलिस मौके पर पहुँची और शव का पंचनामा कर मर्ग कायम किया। जांच के दौरान आरोपी मोहरसाय को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार करते हुए हत्या में प्रयुक्त टांगी पुलिस को सौंपी। आरोपी के खिलाफ धारा 103(1) बी.एन.एस. के तहत अपराध दर्ज कर जेल भेज दिया गया है

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अश्वनी दीवान, सहायक उपनिरीक्षक रामधनी राम, आरक्षक सुशील मिंज, दिलेश्वर व हरिकिशुन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!