

कोरबा। जिले में लगातार हो रही झमाझम बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। करतला विकासखंड के बांधापाली और घिनारा के बीच स्थित छिंदईनाला का पुल जलस्तर बढ़ने से डूब गया है। कोरबा को खरसिया-रायगढ़ से जोड़ने वाले इस मुख्य मार्ग से रोजाना सैकड़ों ग्रामीण आवाजाही करते हैं, लेकिन पानी का बहाव अब पुल से करीब चार फीट ऊपर से हो रहा है। इतनी गंभीर स्थिति है कि राहगीरों को जान जोखिम में डालकर नाला पार करना पड़ रहा है, जबकि कई लोग पानी का तेज बहाव देख वापस लौटने को मजबूर हैं। हर साल बारिश में इसी तरह की स्थिति बनती है, लेकिन पुलिया की ऊंचाई कम होने के कारण समस्या बनी रहती है।
ग्रामीणों का आरोप है कि वे कई सालों से इस समस्या को लेकर, अधिकारियों,नेताओं से मिलकर पत्राचार और ज्ञापन दे चुके हैं, लेकिन शासन-प्रशासन द्वारा आज तक सिर्फ आश्वासन मिलता है, स्थायी समाधान आज तक नहीं किया गया।






















