

अंबिकापुर: सरगुजा जिले के दरिमा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम करजी में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पिता ने अपने ही 2 वर्षीय मासूम बेटे की निर्मम हत्या कर दी। घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है।
जानकारी के अनुसार, आरोपी पिता जुगलाल सिंह ने अपने मासूम बेटे हर्षित को पटक-पटककर मौत के घाट उतार दिया। हत्या करने से पहले उसने अपनी पत्नी को फोन कर कहा “तेरे बेटे हर्षित को मौत के घाट उतार रहा हूं”। यह सुनकर मृतक की मां विनीता सिंह सदमे में चली गई और मायके से ससुराल आने की तैयारी ही कर रही थी कि तभी उसे एक और फोन आया, जिसमें बताया गया कि हर्षित की मौत हो चुकी है।
परिजनों के अनुसार, विनीता सिंह पिछले एक साल से अपने मायके मैनपाट के रोपाखार में रह रही थी। उसकी शादी 2022 में जुगलाल से हुई थी। शुरुआती कुछ दिन ठीक चले, लेकिन आरोपी शराब पीकर आए दिन मारपीट करता था। परेशान होकर विनीता अपने बेटे को लेकर मायके चली गई थी। बाद में जुगलाल ने बेटे को अपने पास रखने की जिद की और कहता था कि बेटे के बिना जी नहीं पाऊंगा। लेकिन उसी बेटे को उसने बेरहमी से मौत के हवाले कर दिया।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया। मासूम की मौत से गांव में गम और गुस्से का माहौल है। वहीं मृतक की मां ने कहा कि उसका सबकुछ उजड़ गया है और अब वह न्याय चाहती है।पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।






















