बलरामपुर। बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत शराब के नशे में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में घुसकर घंटों उत्पात मचाने वाले शराबी शिक्षक को पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेजा गया।

शंकरगढ़ थाना प्रभारी जितेंद्र जायसवाल ने बताया कि 15 अगस्त की शाम 7.30 बजे सूचना मिली कि एक युवक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में घुसकर मारपीट, तोड़फोड़ कर उत्पात मचा रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल कर्मियों और परिजनों की सहायता से उसे नियंत्रित किया। यह हाइ वोल्टेज ड्रामा घंटों चलता रहा।आरोपी शिक्षक प्रबोध एक्का पिता सैलूस एक्का(40 वर्ष) ने बीपी मशीन और इंजेक्शन टेकिंग रूम में भी तोड़फोड़ की। वह इतना उग्र था कि वो किसी की जान भी ले सकता था।आरोपी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रेहड़ा में शिक्षक के पद पर पदस्थ है।

खंड चिकित्सा अधिकारी आफताब अंसारी की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 296, 351(2),115(2),132,221,324(3) बीएनएस, लोक संपत्ति का नुकसान निवारण अधिनियम 1984 की धारा(3) , छ. ग़. आबकारी एक्ट की धारा 36(च)(2), छ.ग चिकित्सा सेवक तथा चिकित्सा सेवा संस्थान ( हिंसा तथा संपत्ति की क्षति या हानि की रोकथाम) अधिनियम 2010 की धारा 3 के तहत अपराध दर्ज किया।पुलिस ने आरोपी प्रबोध एक्का पिता सैलूस एक्का(40 वर्ष) को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेजा गया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!