अंबिकापुर।संभागीय आबकारी उड़नदस्ता संभाग सरगुजा की टीम द्वारा नशे के सौदागरों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी है। बीती रात्रि में सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता को उड़नदस्ता कार्यालय में मुखबिर से सूचना मिली कि दर्रीपारा निवासी सूरज यादव अपनी टीवीएस बाइक क्रमांक सीजी 15 सीएच 0906 से हर्राटिकरा पुलिया मेडिकल कॉलेज के पास भारी मात्रा में इंजेक्शन का सप्लाई करने वाला है। मुखबिर सूचना की विश्वसनीयता पर तत्काल उड़नदस्ता टीम ने मेडिकल कॉलेज हर्राटिकरा पुलिया के पास चारों तरफ से घेराबंदी कर एक संदिग्ध व्यक्ति को उक्त बाइक के साथ हर्राटिकरा पुलिया के पास देखा गया, पूछने पर उसने अपना नाम सूरज यादव बताया उसके पीठ पर टंगे पिट्ठू बैग की तलाशी लेने पर उसमें 99 नग REXOGESIC इंजेक्शन तथा 79 नग AVIL INJECTION  बरामद किया। आरोपी को एनडीपीएस एक्ट की धारा 22 C के तहत गिरफ्तार कर आज न्यायालय अंबिकापुर में पेश किया न्यायालय से जेल दाखिल किया।

सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने बताया कि सरगुजा जिले को नशीले इंजेक्शन से मुक्त करने की दिशा में अथक प्रयास जारी है, दर्रीपारा का सूरज यादव भी बड़े इंजेक्शन सप्लायर में से था इसे कई दिनों से पकडने का प्रयास किया जा रहा था परंतु हर बार हम लोगों को चकमा देने में सफल हो जा रहा था आज बड़ी मुश्किल से इसे पकड़ने में सफलता हाथ लगी है, उन्होंने बताया कि उड़न दस्ता टीम द्वारा पिछले 3 महीने में 19 इंजेक्शन टैबलेट एवं कफ सिरप विक्रेताओं को जेल दाखिल किया गया है।
कार्यवाही के दौरान सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता, मुख्य आरक्षक रमेश दुबे, अशोक सोनी, नगर सैनिक गणेश पांडे, रणविजय सिंह, ओम प्रकाश गुप्ता की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!