

अंबिकापुर: संभागीय आबकारी उड़नदस्ता टीम ने मुखबिर की सूचना पर ऑक्सीजन पार्क से 192 नग नशीली इंजेक्शन ज़ब्त कर सप्लायर को न्यायालय में पेश किया न्यायालय से जेल दाखिल किया। ज़ब्त नशीली इंजेक्शन की अनुमानित लागत 2 लाख रुपए आंकी है।
सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रनपुर खुर्द निवासी हजरत अली ऑक्सीजन पार्क बधियाचुआं के आसपास अपनी केटीएम बाइक क्रमांक सीजी 15 ईजी 1662 से नशीला इंजेक्शन की सप्लाई करने वाला है। सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने ऑक्सीजन पार्क के आसपास सिविल ड्रेस में घेराबंदी कर हजरत अली निवासी रनपुर खुर्द थाना कोतवाली अंबिकापुर के कब्जे से 96 नग REXOGESIC INJECTION व 96 नग AVIL INJECTION कुल 192 नग नशीला इंजेक्शन जब्त कर विशेष न्यायाधीश नारकोटिक्स अंबिकापुर में पेश किया न्यायालय से जेल दाखिल किया।






















