

अंबिकापुर। संभागीय आबकारी उड़नदस्ता संभाग सरगुजा की टीम द्वारा नशे के सौदागरों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी है। बीती रात्रि सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता को गस्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि जिला सरगुजा के थाना सीतापुर अंतर्गत सोनतरई निवासी विनोद सैनी भारी मात्रा में नशीला इंजेक्शन लेकर पंचायत भवन सोनतराई के पास सप्लाई के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहा है। मुखबीर सूचना की विश्वसनीयता पर तत्काल उड़नदस्ता टीम ने पंचायत भवन सोनतराई की घराबंदी की, मुखबिर के बताए अनुसार वहां एक संदिग्ध बाइक सवार खड़ा मिला, सरकारी वाहन को देख वह हडबडाने लगा, पूछने पर उसने अपना नाम विनोद कुमार बताया। उसके पीठ पर टंगे पिट्टू बैग की तलाशी लेने पर एक पॉलिथीन से 60 नग REXOGESIC इंजेक्शन तथा 60 नग AVIL INJECTION जब्त किया। ज़ब्त नशीली इंजेक्शन की अनुमानित लागत 120000 रुपए आंकी है।
आरोपी को एनडीपीएस एक्ट की धारा 22 C के तहत गिरफ्तार कर आज न्यायालय अंबिकापुर में पेश किया न्यायालय से जेल दाखिल किया।
उक्त कार्यवाही के दौरान सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता, मुख्य आरक्षक कुमारु राम, रमेश दुबे, अशोक सोनी नगर सैनिक रणविजय सिंह, महिला सैनिक राजकुमारी सिंह, अंजू एक्का की सराहनीय भूमिका रही।






















