

कोरबा: वाहन मालिक एवं चालकों द्वारा अदाणी साईडिंग के लिए कोरबा के गेवरा खदान से रवाना 335 टन कोयला का गबन कर लिया गया। कांटा बाबू को सेट कर गलत तरीके से कोयला का टी. पी. आउट कर बेचने के मामले में अब तक 5 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है,कुछ की शेष है।
कोरबा जिले के दीपका थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तिवरता निवासी महताब आलम पिता शेख रियाज अली तिवरता कोल लाजिस्टीक कंपनी में सुपरवाईजर बतौर कार्यरत है।
अदाणी पावर डि.ओ. का कोयला गेवरा खदान से परिवहन कर जयरामनगर रेल्वे साईडिंग ले जाने हेतु तिवरता कोल लाजिस्टीक कम्पनी द्वारा एग्रीमेंट कर कोल लिफटिंग का कार्य किया जाता है। अदाणी पावर कोल स्टाक जयराम नगर रेल्वे साइंडिंग के अधिकारियों के द्वारा महताब आलम को जानकारी दिया गया कि 08 से 10 दिसम्बर के दरिम्यान जो अदाणी पावर के डि.ओ. क्र. से कोयला गेवरा खदान से वाहन क्रमांक सीजी 12 बीक्यु 9913, सीजी 15 ईएच 2713, सीजी 10 बीपी 5301, सीजी 12 बीजी 5024, सीजी 10 बीयू 9401, सीजी 12 बीजे 4253 में लोड कर जयराम नगर साईडिंग के लिये निकले थे,पहुंचे नहीं। उनके वाहन चालकों के द्वारा अदाणी पावर जयराम नगर रेल्वे साईडिंग कोल स्टाक के कांटा आपरेटर लक्ष्मण श्रीवास एवं अन्य स्टाफ के साथ मिलकर उक्त ट्रकों में लोड कोयला को कोल स्टाक जयराम नगर रेल्वे साईडिंग में खाली न कर टी.पी. जमा कर अवैध तरीके से टी. पी. आउट करवा लिया गया। इसके साथ ही अदाणी पावर कोल स्टाक जयराम नगर रेल्वे साईडिंग के कोयला को अफरा-तफरी कर दिये।
उक्त ट्रेलर वाहनों के चालक व अदाणी पावर जयराम नगर रेल्वे साईडिंग के कर्मचारियों द्वारा करीब 335 टन कुल कीमती करीबन 5 लाख 76 हजार रूपये का कोयला अमानत में खयानत कर लिया गया।
दीपका थाना प्रभारी प्रेमचन्द साहू ने बताया कि महताब की रिपोर्ट पर उपरोक्त ट्रेलर चालकों एवं अदाणी पावर कोल स्टाक जयराम नगर के कर्मचारी कांटा आपरेटर लक्ष्मण श्रीवास पिता श्याम सुंदर एवं उसके साथी अन्य स्टाफ के विरुद्ध धारा 3(5), 316(3) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना प्रारम्भ की गई। आरोपियों की तलाश कर लक्ष्मण कुमार पिता श्याम सुंदर श्रीवास उम्र 25 वर्ष पता मस्तूरी जिला बिलासपुर(छग),तुषार खंडे पिता चंद्र कुमार खंडे उम्र 24 वर्ष पता परसदा थाना सकरी बिलासपुर (छ.ग.),गोपी किशन सोनझरी पिता कमल प्रसाद सोनझरी उम्र 22 वर्ष पता खमरिया बिलासपुर (छग),दुर्गेश कुमार साहू पिता दीनदयाल साहू उम्र 22 वर्ष पता धतूरा कोरबी थाना हरदी बाजार जिला कोरबा,अतीक मेमन पिता अवेज मेमन उम्र 26 वर्ष पता हरदी बाजार थाना हरदीबाजार जिला कोरबा को गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल कराया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।





















