सूरजपुर: जिले में उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत एक सघन अभियान चला करके और असाक्षरों के चिन्हांकन पंजीयन करते हुए वृहद स्तर पर घर-घर पहुंचकर तथा विविध माध्यमों से असाक्षरों को अध्ययन केन्द्रों में लाने के लिए उन्हें प्रेरित किया गया जिसके कारण 7 दिसंबर महा परीक्षा अभियान में गांव-गांव में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए निर्धारित परीक्षा केंद्रो में जाकर के बड़े ही उल्लास के साथ परीक्षा में बैठकर परीक्षा दिए है। ताकी सूरजपुर जिले में उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत साक्षरता दर को बढ़ाने के लिए जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है। जिसमें जिले के कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण तथा जिले के उपाध्यक्ष मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सूरजपुर के दिशा निर्देश में तथा जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देशन में साक्षरता गतिविधियों के नियमित संचालन पठन-पाठन चिन्हांकन सर्वे का कार्य तथा उनसे व्यक्तिगत संपर्क करके सरगुजिहा बोली भाषा में व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए लोगों को शिक्षा के मुख्य धारा में लाने के लिए परीक्षा में शामिल कराया गया। जहां सूरजपुर जिले में 90ः लोगों ने अपनी सहभागिता दी विशेष रुचि महिलाओं में रही तथा उन्होंने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और 7 दिसंबर के महापरीक्षा अभियान में महिला सशक्तिकरण की ओर कदम बढ़ाया जिले में चल रहे साक्षरता गतिविधियों के व्यापक प्रचार प्रसार एवं उल्लेखनीय योगदान के लिए जिले के कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण जिला सूरजपुर के जिला परियोजना अधिकारी डॉ. मोहन साहू को समय सीमा की बैठक में प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!