

लखनपुर/प्रिंस सोनी: लखनपुर विकासखंड के ग्राम नरकालो में वन भूमि पर दबंग के अवैध कब्जे को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा है। ग्रामीणों ने आज तहसील कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार अंकिता पटेल के नाम ज्ञापन सौंपते हुए अतिक्रमण हटाने की मांग की।
ग्राम पंचायत नरकालो के ग्रामीणों ने बताया कि कलमसाय पिता धनेश्वर रजवार, निवासी ग्राम जुड़वानी चुकनडांड, द्वारा ग्राम नरकालो स्थित वन भूमि नर्सरी खसरा नंबर 738, 739 रकबा 3.461 हेक्टेयर में अवैध कब्जा कर रखा गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त व्यक्ति ने नर्सरी की जमीन पर निर्माण कार्य कर वन क्षेत्र को नुकसान पहुंचाया है।
गांव की ग्राम सभा में इस मामले पर प्रस्ताव पारित कर नोटिस जारी किया गया था। इसके अलावा वन विभाग द्वारा भी दो बार नोटिस देकर कब्जा हटाने की चेतावनी दी गई थी, लेकिन दबंग ने किसी भी आदेश की अनदेखी की। इस लापरवाही से ग्रामीणों में भारी नाराजगी व्याप्त है।
ग्रामीणों ने कहा कि यदि जल्द ही प्रशासन द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो वे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। ज्ञापन सौंपने के दौरान ग्राम सरपंच प्रेमचंद सिंह* के नेतृत्व में गिरीश सिंह, विक्रम सिंह, शाहिद समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि वन भूमि की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और दोषी पर सख्त कार्रवाई कर नर्सरी की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया जाए।






















