रायपुर सहित पूरे देश में Ganeshotsav Raipur 2025 की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इस बार गणेशोत्सव बुधवार, 27 अगस्त 2025 से शुरू होगा। हर साल की तरह, इस बार भी गणपति बप्पा की स्थापना, पूजा और विसर्जन को लेकर विभिन्न समितियां सक्रिय हैं।

डीजे पर सख्त प्रतिबंध

रायपुर पुलिस ने इस साल गणेशोत्सव में डीजे बजाने को पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया है। मंगलवार को एएसपी लखन पटले ने शहर के डीजे संचालकों के साथ बैठक की और सुप्रीम कोर्ट एवं हाईकोर्ट की गाइडलाइन का पालन करने के स्पष्ट निर्देश दिए। अब केवल पारंपरिक वाद्ययंत्रों का उपयोग ही अनुमति होगी।

सुरक्षा और नियमों का पालन

एएसपी पटले ने कहा कि अस्पताल, स्कूल और सार्वजनिक स्थलों से 100 मीटर के दायरे में डीजे का इस्तेमाल प्रतिबंधित रहेगा। रात 10 बजे के बाद ध्वनि विस्तारक यंत्रों और डीजे पर पूर्ण रोक रहेगी। यदि कोई वाहन नियमों का उल्लंघन करता है और बार-बार चालानी कार्रवाई होती है, तो वाहन को भी राजसात किया जाएगा।

उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई

प्रतिबंध के बावजूद अगर कोई डीजे संचालक डीजे बजाते पाया जाता है, तो उसके खिलाफ भारी-भरकम जुर्माना लगाया जाएगा। पुलिस ने साफ किया कि किसी भी डीजे संचालक को संचालन के लिए NOC जारी नहीं की जाएगी। प्रशासन का उद्देश्य शांति और सुव्यवस्था बनाए रखना और उत्सव को सुरक्षित और पारंपरिक तरीके से मनाना है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!