अंबिकापुर: नेटबॉल स्पोर्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में आज सरगुजा जिला नेटबॉल संघ द्वारा संभाग स्तरीय एक दिवसीय विशेष नेटबॉल सेमिनार का आयोजन कराया गया। सर्वप्रथम सरगुजा जिला नेटबॉल संघ के सचिव रजत सिंह द्वारा नेटबॉल स्पोर्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के महासचिव राजेश राठौर का पुष्पगुच्छ देकर खिलाड़ियों के साथ स्वागत किया।

राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि सरगुजा जिला नेटबॉल संघ द्वारा खेल को बेहतर बनाने व खिलाड़ियों को अधिक से अधिक जोड़ने हेतु एक दिवसीय विशेष सेमिनार का आयोजन कराया गया। इसका मुख्य लाभ आने वाले समय में होने वाले स्कूल, कॉलेज एवं ओपन प्रतियोगिताओं में मिलेगा।

महासचिव राजेश राठौर ने बताया कि नये खिलाड़ियों को जोड़ने है, सरगुजा जिला में इस खेल से बेहतर परिणाम मिल सकता है। हमारा मुख्य उद्देश्य है कि सरगुजा संभाग में ऐसे जिले जो नेटबॉल खेल से जुड़ना चाहते है। उन्हें प्रदेश संघ में आमंत्रित किया हैं। जिससे हमारा छत्तीसगढ़ नेटबॉल टीम का राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन हो सकें। किसी भी खेलों के लिए निर्णायक की भूमिका महत्वपूर्ण होती है।

इस सेमिनार में मुख्यरूप से सुरजपुर, जशपुर, बलरामपुर जिले से खिलाड़ी व पदाधिकारी शामिल हुए।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!