सूरजपुर: अखिल भारतीय बिंझिया समाज की संभागीय बैठक एवं सम्मलेन जयनगर क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुरुवा में सैकड़ों समाजजनों की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। बैठक में नशा मुक्त समाज, शिक्षा, धर्मांतरण पर रोक और संगठन को मजबूत बनाने जैसे अहम मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सचिव हरदेव सिरदार, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष देवनारायण (पटवारी), राष्ट्रीय प्रवक्ता विजय सिरदार, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य  नैन सिरदार, संभागीय अध्यक्ष बुझन राम, क्षेत्रीय अध्यक्ष लाल बहादुर सिरदार, क्षेत्रीय संरक्षक तपेश्वर राम, बेचन राम, सपूरन राम, बंधू राम सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी मंचासीन रहे।

इस कार्यक्रम की शुरुआत माँ भारती और भगवान गोपाल राय बिंझिया के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। अतिथियों का स्वागत फूल माला और बुके से किया गया। संभागीय अध्यक्ष ने स्वागत भाषण दिया और समाज के नन्हें बच्चों द्वारा स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया।इस बैठक में नशा मुक्त समाज का निर्माण,व्यवसायिक और तकनीकी शिक्षा पर मार्गदर्शन,धर्मांतरण पर रोक और कड़े कानून बनाने की आवश्यकता,जाति प्रमाण पत्र  बनाने से संबंधित जानकारी,बिंझिया आदिवासी जाति जनगणना प्रमुख एजेन्डा में शामिल थे:

मंचासीन अतिथियों ने इन विषयों पर मार्गदर्शन किया। राष्ट्रीय सचिव हरदेव सिरदार ने जाति प्रमाण पत्र की पूरी जानकारी दी। राष्ट्रीय प्रवक्ता विजय सिरदार ने संगठन को मजबूत करने के उपाय साझा किए। कोषाध्यक्ष देवनारायण ने समाज की परंपरा और संस्कार को संरक्षित करने पर जोर दिया। जिला पंचायत सदस्य  नैन सिरदार ने बच्चों में संस्कार और मृतक संस्कार पर सुझाव दिए।

इस अवसर पर जनपद सदस्य प्रतिनिधि सुरेश कुमार सिरदार, सरपंच और ग्राम पंचायत प्रतिनिधि, समाज के पदाधिकारी और जयनगर क्षेत्र के 50 ग्राम पंचायतों के सैकड़ों समाजजन उपस्थित रहे। मंच संचालन प्रदेश महामंत्री देवशरण सिंह बिंझिया ने किया और आभार प्रदर्शन सुरेश सिरदार ने किया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!