बैकुंठपुर/अंबिकापुर। “छ.ग. श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ की संभाग स्तरीय बैठक कोरिया जिले के बैकुंठपुर स्थित लोक निर्माण (PWD) विश्राम गृह में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संभागीय अध्यक्ष राजेश राज गुप्ता ने की।

इस अवसर पर सरगुजा प्रभारी इजहार अहमद, संभागीय महासचिव खगेंद्र यादव, एमसीबी जिला अध्यक्ष राजकुमार केशरवानी, बलरामपुर जिलाध्यक्ष अनिल सोनी, सरगुजा जिलाध्यक्ष परमेश्वर प्रजापति, एमसीबी जिला कोषाध्यक्ष भगवान दास, वरिष्ठ पत्रकार चरणजीत सिंह सलूजा, मनेंद्रगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष बद्री प्रसाद बारी, सह सचिव यीशै दास, जवाहिर रौतिया, दशरथ यादव, दीपक चौहाथा, राजपुर ब्लॉक अध्यक्ष सुदामा राजवाड़े, शैलेश गुप्ता सहित कई पत्रकारगण उपस्थित रहे।

कोरिया जिला इकाई की नई कार्यकारिणी घोषित

बैठक में सर्वसम्मति से कोरिया जिला इकाई के नवनियुक्त पदाधिकारियों की घोषणा की गई। इनमें कमरून निशा को जिलाध्यक्ष, अक्षांश राज गुप्ता को जिला उपाध्यक्ष, पुष्पा गुप्ता को बैकुंठपुर ब्लॉक अध्यक्ष, अजय कुमार रजक को बैकुंठपुर ब्लॉक नगर अध्यक्ष, एवं उद्देश्य साहू को सोनहत ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए राजेश राज गुप्ता संभागीय अध्यक्ष ने कहा कि “पत्रकारिता सिर्फ एक पेशा नहीं समाज के प्रति ज़िम्मेदारी है। संगठन का उद्देश्य पत्रकारों को एकजुट कर उनकी समस्याओं के लिए प्रभावी आवाज़ बनाना है। कोरिया जिले में सक्रिय और कर्मठ टीम का गठन होना संगठन के लिए एक सकारात्मक संकेत है।
इजहार अहमद सरगुजा प्रभारी ने कहा “हमारे संगठन ने हमेशा जमीनी पत्रकारों की आवाज़ को प्राथमिकता दी है। कोरिया की नई कार्यकारिणी से भी यही अपेक्षा है कि वह सक्रिय रूप से पत्रकार हित में कार्य करें।
खगेंद्र यादव संभागीय महासचिव ने कहा हमारा फोकस केवल पद नहीं कार्य पर है। संगठन को मजबूत करने के लिए संवाद, सहयोग और सामूहिक नेतृत्व की आवश्यकता है।

राजकुमार केशरवानी एमसीबी जिलाध्यक्ष ने कहा हम सभी मिलकर यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी पत्रकार साथी संगठन से दूर न रहे और उन्हें हर स्तर पर सहयोग प्राप्त हो। बैठक में उपस्थित सभी पत्रकारों ने नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं। साथ ही संगठन को मजबूती देने और पत्रकारों के हितों की रक्षा हेतु भावी रणनीतियों पर भी मंथन किया गया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!