

बलरामपुर: सरगुजा संभाग उपायुक्त आर. के. खुटे द्वारा जिले के विकासखंड वाड्रफनगर अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत मदनपुर, गिरवानी, बेबदी, शारदापुर (सु) एवं मानपुर में निर्मित अमृत सरोवर का अवलोकन किया।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त खुटे ने अमृत सरोवर की वर्तमान स्थिति, जलभराव, सौंदर्यीकरण एवं रख-रखाव का जायजा लेते हुए आवश्यक सुधार कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों एवं पंचायत प्रतिनिधियों को दिए। उन्होंने कहा कि अमृत सरोवर शासन की महत्वपूर्ण परियोजना है, जिसका उद्देश्य जल संरक्षण के साथ-साथ ग्रामीण आजीविका को सुदृढ़ करना है, अतः कार्यों में गुणवत्ता एवं समयबद्धता सुनिश्चित करें। इस दौरान उपायुक्त श्री खूटे ने ग्राम पंचायतों के सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायकों से विभिन्न निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी ली तथा मनरेगा अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा भी की। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि स्वीकृत कार्यों को नियमानुसार पूर्ण कर ग्रामीणों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाए। निरीक्षण के दौरान जनपद सीईओ श्री निजाम, मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी, एसडीओ आरईएस, पंचायत निरीक्षक एवं तकनीकी सहायक सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।






















