
बलरामपुर।राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष आकाश अग्रवाल ने ग्राम पंचायत बूढ़ाबगीचा पंचायत भवन में अटल डिजिटल सेवा केंद्र का फीता काटकर शुभारभ किया वहीं आकाश ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि नागरिकों को फंड ट्रांसफर जन्म मृत्यु विवाह पंजीयन बिजली बिल आय जाती निवास व अन्य सामान्य डिजिटल कार्यों के लिए भी खंड एवं जिला मुख्यालय की दूरी तय करनी ना पड़े इसी कड़ी में मुख्यमंत्री के मंशा अनुरूप प्रत्येक जनपद के दस दस ग्राम पंचायतों में अटल डिजिटल सुविधा केंद्र की स्थापना के अनुरूप ग्राम पंचायत बुढाबगीचा, आरा, बादा ,सेवारी, लाउ ,भदार
रेवतपुर ,सिंगचोरा, डीगनगर, गोपालपुर में किया गया हैं ग्राम पंचायत बूढ़ाबगीचा में अटल डिजिटल सेवा केंद्र शुभारम्भ के दौरान जनपद उपाध्यक्ष के साथ ग्राम पंचायत सरपंच सुषमा मराबी, उपसरपंच दीपेश गर्ग, पंच ललन मुंडा व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।