

बलरामपुर/राजपुर।लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर उत्तरवाहिनी गेउर नदी तट पर तैयारियां जोरों पर हैं। जनपद उपाध्यक्ष आकाश अग्रवाल ने छठ पूजा सेवा समिति के सदस्यों के साथ स्थल पहुंचकर घाट का जायजा लिया
जनपद उपाध्यक्ष आकाश अग्रवाल ने समिति के सक्रिय सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि पिछले कई वर्षों से आप सभी श्रद्धा और समर्पण से अस्थायी घाट निर्माण और अन्य व्यवस्थाएं करते आ रहे हैं, प्रशासनिक सहयोग की कमी से स्थायी छठ घाट का निर्माण नहीं हो सका था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। जल्द ही स्थायी घाट निर्माण कार्य प्रारंभ होगा और वर्षों पुरानी मांग पूरी की जाएगी।
जायजा के दौरान समिति के भानु प्रजापति, आनंद मेहता, प्रवीण गुप्ता, दुर्गेश जायसवाल, सोनू सिंह, राजू गोस्वामी, रवि सोनी, संजीव गुप्ता, अंकुर गुप्ता, विश्वास गुप्ता आदि उपस्थित थे। समिति के सदस्य दीपावली के पूर्व से ही घाट की साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था एवं सजावट में जुटे हुए हैं ताकि श्रद्धालुओं को पर्व के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।






















