

सूरजपुर: उत्तर भारत के विभिन्न हिस्सों में घने कोहरे के कारण हुए भीषण सड़क हादसों को दृष्टिगत रखते हुए जिला परिवहन विभाग द्वारा अलर्ट जारी किया गया है। हाल के दिनों में यमुना एक्सप्रेसवे, लखनऊदृआगरा एक्सप्रेसवे एवं दिल्लीदृमेरठ एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे के चलते कई वाहन आपस में भिड़ गए, जिनमें कई लोगों की जान चली गई और अनेक लोग घायल हुए हैं।
इन घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए जिले के समस्त यात्री बस संचालकों एवं कमर्शियल वाहन चालकों से विशेष सावधानी बरतने की अपील की गई है। जिला परिवहन विभाग ने कहा है कि घने कोहरे में वाहन चलाना अत्यंत खतरनाक स्थिति होती है, जो आंखों पर पट्टी बांधकर वाहन चलाने जैसा है। ऐसे में वाहन की गति नियंत्रित रखना और सुरक्षा नियमों का पालन करना अत्यंत आवश्यक है।
परिवहन विभाग द्वारा जारी अपील में बताया गया कि कोहरे में वाहन चलाते समय हेडलाइट को हमेशा लो बीम मोड पर रखें, क्योंकि हाई बीम कोहरे में सहायक नहीं होती। यदि वाहन में फॉग लैम्प उपलब्ध हैं तो उनका उपयोग अवश्य करें। कोहरे में न केवल देख पाना, बल्कि दूसरे वाहन चालकों को दिखाई देना भी उतना ही महत्वपूर्ण है।
जिला परिवहन विभाग ने वाहन चालकों से निम्न
सावधानियां अपनाने की अपील की है –
कोहरे में हमेशा धीमी गति से वाहन चलाएं, हेडलाइट चालू रखें और उसे लो बीम मोड पर रखें, फॉग लैम्प एवं पार्किंग लाइट चालू रखें ताकि वाहन दूर से दिखाई दे, डिफॉस्टर एवं विंडस्क्रीन वाइपर का उपयोग करें, वाहनों के बीच सुरक्षित दूरी बनाए रखें, लेन अनुशासन का पालन करें और ओवरटेक करने से बचें, यदि वाहन चलाना असंभव प्रतीत हो तो सड़क के किनारे सुरक्षित स्थान पर वाहन रोककर पार्किंग लाइट चालू रखें।
जिला परिवहन विभाग ने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि वे स्वयं की एवं दूसरों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करें, ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके।






















