

शिकायत की कॉपी, शपथपत्र की कॉपी, सोशल मीडिया में वायरल हुआ ऑडियो का उच्चस्तरीय जांच कराने एवं दोषियों पर केस दर्ज कराने की मांग की
अंबिकापुर/बलरामपुर।अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार फाउंडेशन के बलरामपुर जिलाध्यक्ष सुदामा राजवाड़े ने मुख्यमंत्री रायपुर, गृह मंत्री रायपुर, पुलिस महानिदेशक रायपुर, पुलिस महानिरीक्षक सरगुज़ा रेंज, आयुक्त सरगुजा संभाग, कलेक्टर बलरामपुर, पुलिस अधीक्षक बलरामपुर व प्रदेश अध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार फाउंडेशन छत्तीसगढ़ को ज्ञापन सौंपकर बलरामपुर जिले के कुसमी थाना अंतर्गत ग्राम महुआडांड़ निवासी कृष्णा प्रसाद के शिकायतपत्र की कॉपी, शपथपत्र की कॉपी, सोशल मीडिया में वायरल हुआ ऑडियो का उच्चस्तरीय जांच कराने एवं दोषियों पर केस दर्ज कराने की मांग की है।
ग्राम महुआडांड़ जिला लातेहार, झारखंड निवासी कृष्ण प्रसाद पिता बीफ़न साव ने लकड़ी ट्रक छोड़न के एवज में 6 लाख 30 हजार रुपए धोखाधड़ी कर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए 25 जून 2025 को राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो रायपुर, पुलिस महानिदेशक रायपुर व पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अंबिकापुर को लिखित शिकायतपत्र एवं सोशल मीडिया में पैसा लेनदेन का वायरल हुआ ऑडियो शिकायत की है। शिकायतकर्ता कृष्ण प्रसाद ने कुसमी एसडीएम करुण डहरिया और उनके सहयोगी संजय प्रसाद गुप्ता, कुंदन गुप्ता, पुलिसकर्मी और अन्य लोगो पर कार्रवाई करने की मांग की है। शिकायत कॉपी के आधार पर सोशल मीडिया में समाचार प्रकाशित होने के बाद शिकायतकर्ता ने किसी के दवाब में आकर 100 रुपए के स्टाम्प पर शपथपत्र देते हुए कहा कि मेरे नाम से झूठा और निराधार शिकायत पुलिस के अधिकारियों और कार्यालयों में किया गया है। सभी शिकायतों को नस्तीबद्ध करने की मांग की है।
ज्ञापन में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष सुदामा राजवाड़े ने शिकायतपत्र की कॉपी, शपथपत्र की कॉपी, हस्ताक्षर मिलान, सोशल मीडिया में वायरल हुआ ऑडियो का निष्पक्ष उच्चस्तरीय जांच कराकर संलिप्त लोगो के विरुद्ध केस दर्ज कराने की मांग की है। शिकायतकर्ता ने शिकायतपत्र के साथ 09 कॉपी, शपथपत्र 01 कॉपी, सोशल मीडिया में वायरल हुआ ऑडियो 04 नग प्रेषित किया है।






















