बलरामपुर/वाड्रफनगर। बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर जनपद पंचायत के फूलडूमर गांव के पहाड़ी कोरवा आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। पहाड़ी कोरवाओं की समस्या सुनने अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष सुदामा राजवाड़े अपने टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

अंतररास्ट्रीय मानवाधिकार फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष सुदामा राजवाड़े ने प्रेसनोट जारी कर कहा कि फूलडूमर गांव के राष्टपति के दत्तक पुत्र देव साय ने बताया कि पहाड़ी कोरवाओं को केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ नही मिल रहा है।फूलीडूमर गांव के पहाड़ी कोरवा आज भी मूलभूत योजनाओं से वंचित है। आज तक गांव वाले पानी, सड़क, बिजली, शिक्षा से वंचित हैं। अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष व टीम ने पहाड़ी कोरवाओं को आश्वासन दिया कि समस्त समस्याओं को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री तक पहुंचाया जाएगा, समस्याओं का निराकरण कराया जाएगा।

इस दौरान अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार फाउंडेशन के
जिलाध्यक्ष सुदामा राजवाड़े के साथ, उमेश सिंह, संतोष कश्यप, उमेश सिंहा, गांव के ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!