

बलरामपुर; जिला पंचायत के सभाकक्ष में जिला पंचायत अध्यक्ष हीरामुनी निकुंज की अध्यक्षता में सामान्य सभा की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में निर्धारित एजेंडा के अनुसार स्कूल शिक्षा विभाग, वन, पंचायत तथा विद्युत विभाग से संबंधित कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। विभागीय अधिकारियों ने अपनी प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए आगामी कार्ययोजना साझा की। इस दौरान अध्यक्ष ने विभागीय कार्ययोजना को पारदर्शी, समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करने के निर्देश दिए।
जिला पंचायत अध्यक्ष हीरामुनी निकुंज ने जिले में मरम्मत योग्य स्कूल भवनों की जानकारी लेते हुए कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करना आवश्यक है। उन्होंने निर्देश दिए कि जर्जर स्कूल भवनों की मरम्मत शीघ्र कराई जाए, ताकि बच्चों की पढ़ाई और सुरक्षा प्रभावित न हो। उन्होंने वन विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 एवं 2025-26 में स्वीकृत निर्माण कार्यों की जानकारी लेते हुए सभी निर्माण कार्य समय-सीमा और गुणवत्ता मानकों का पालन करते हुए पूरे करने के निर्देश। जिससे जनता को शीघ्र लाभ मिल सके। विधुत विभाग के द्वारा किए गए विद्युत विस्तार कार्यों की जानकारी लेते हुए अध्यक्ष श्रीमती निकुंज ने कहा कि बिजली ग्रामीण विकास की मूलभूत आवश्यकता है, अतः प्रत्येक गांव और दूरस्थ अंचल तक निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।
बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष धीरज सिंह देव, अन्य जिला पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सीईओ नयनतारा सिंह तोमर सहित अन्य सदस्यगण एवं जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।






















