
चंचल सिंह
सूरजपुर। नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों का शपथग्रहण समारोह जिला पंचायत सभाकक्ष में संपन्न हुआ। इस अवसर पर अध्यक्ष चंद्रमणि देवपाल पैकरा, उपाध्यक्ष रेखा राजवाड़े, और सभी नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों ने गोपनीयता की शपथ ली।
शपथ ग्रहण से पूर्व, जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और जिला सीईओ ने महात्मा गांधी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद विधिवत रूप से शपथ ग्रहण की प्रक्रिया पूरी हुई। शपथ लेने के बाद अध्यक्ष चंद्रमणि देवपाल पैकरा ने कहा कि गांव का विकास उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं, विशेष रूप से पेयजल संकट का समाधान किया जाएगा।
हिंदू रीति-रिवाज से कार्यालय का शुद्धिकरण किया
अध्यक्ष चंद्रमणि देवपाल पैकरा और उपाध्यक्ष रेखा राजवाड़े ने पदभार ग्रहण किया। हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार मंत्रोच्चार के साथ कार्यालय का शुद्धिकरण किया गया। इसके बाद, भाजपा नेताओं ने गुलदस्ते भेंट कर नव निर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत किया। अध्यक्ष की कुर्सी पर पति देवपाल पैकरा ने मिठाई खिलाकर उन्हें बैठाया।इस कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष मुरली मनोहर सोनी, पूर्व जिला अध्यक्ष बाबू लाल अग्रवाल, मंत्री प्रतिनिधि ठाकुर प्रसाद राजवाड़े, दीपक गुप्ता, शशि गर्ग, नगर पंचायत अध्यक्ष पुरन राम राजवाड़े, लाल साय सिंह पावले, रामधन राजवाड़े, और जिला पंचायत सीईओ कमलेश नंदनी साहू सहित कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
गांव के विकास के लिए प्रतिबद्धता
नव निर्वाचित अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने सभी सदस्यों को साथ लेकर गांव के समग्र विकास की दिशा में कार्य करने की बात कही। विशेष रूप से पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य और ग्रामीण बुनियादी सुविधाओं के विकास को प्राथमिकता देने की योजना बनाई जाएगी।