अम्बिकापुर। समाज में लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए प्रदेश स्तर पर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आज “सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा” विषय पर जिला स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष निरुपा सिंह तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य पायल सिंह तोमर, वरिष्ठ पार्षद एवं समाजसेवी करता राम गुप्ता और जिला शिक्षा अधिकारी दिनेश झा उपस्थित रहे।

मंच पर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी आशीष मिश्रा, चिराग वेलफेयर के सामाजिक कार्यकर्ता मंगल पांडेय, यातायात प्रभारी अभय तिवारी एवं एपीओ (RAMS) सुनील तिवारी भी उपस्थित रहे। निर्णायक मंडल में अभय तिवारी, शकरता राम गुप्ता, मंगल पांडेय, सुनील तिवारी, मंजू (प्राचार्य हायर सेकेंडरी स्कूल बड़ा दमाली) एवं अनिता विश्वकर्मा (व्याख्याता हायर सेकेंडरी स्कूल परसा) शामिल थे।

दीप प्रज्वलन के पश्चात मुख्य अतिथि निरुपा सिंह ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि “अपनी सुरक्षा स्वयं करना ही सबसे बड़ी जागरूकता है। युवा यदि चाहें तो समाज का रूप बदल सकते हैं।” पायल सिंह तोमर ने कहा कि “विद्यालय की तरह यदि हम यातायात में भी अनुशासन रखें तो दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है।”

करता राम गुप्ता ने यातायात नियमों की जानकारी और पालन को आवश्यक बताया। वहीं मंगल पांडेय ने कहा कि “सच्ची जागरूकता वही है, जब हम ज्ञान को जीवन में अमल में लाएं।”जिला शिक्षा अधिकारी दिनेश झा ने युवाओं को सावधानीपूर्वक वाहन चलाने का संदेश देते हुए कहा कि “युवा पीढ़ी को अपनी सुरक्षा के प्रति और अधिक गंभीर होना होगा।”

इस प्रतियोगिता में जिले के सातों विकासखंडों से कुल 18 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। लखनपुर से 1, उदयपुर से 2 तथा अंबिकापुर, सीतापुर, मैनपाट, बतौली और लुण्ड्रा से 3-3 विद्यालयों के प्रतिभागियों ने मंच पर अपने तर्क प्रस्तुत किए। जहां पक्ष ने अपने विचार मजबूती से रखे, वहीं विपक्ष ने भी कई मुद्दों पर प्रभावशाली तर्क रखकर मुकाबले को रोचक बना दिया।

कार्यक्रम का समापन वरिष्ठ पार्षद आलोक दुबे के ओजस्वी उद्बोधन के साथ हुआ। उन्होंने छात्रों को सड़क सुरक्षा को जीवन रक्षा का मूलमंत्र मानकर इसे अपने जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी। प्रतियोगिता का सफल संचालन जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण के जिला परियोजना अधिकारी श्री गिरीश गुप्ता द्वारा किया गया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!