

बलरामपुर: कलेक्टर राजेन्द्र कटारा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक जिला पंचायत के सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में बैंक संबंधित योजनाओं की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री कटारा ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ नयनतारा सिंह तोमर उपस्थित रही।
बैठक में कलेक्टर श्री कटारा ने कहा कि ग्रामीण हितधारकों को सुचारू बैंकिंग सेवा उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने जिले में प्रस्तावित नई बैंक शाखाओं की स्थापना शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बैंक शाखा स्थापित होने से ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधाओं की सुगमता सुनिश्चित हो सकेगी। बैठक में उन्होंने कृषि, उद्यान एवं मत्स्य विभाग के बैंक में लंबित प्रकरणों की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को प्राथमिकता से निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने स्वीकृत ऋण राशि को आरबीआई के दिशा-निर्देश के अनुसार न्यूनतम 1.50 लाख रुपए करने को कहा। साथ ही आहरण सीमा बढ़ाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने पीएमएसबीवाई एवं पीएमजेजेबीवाई के दावों का 15 दिनों में निराकरण करने संबंधी निर्देश भी दिए गए। कलेक्टर ने बैंक ऋण वापसी की प्रक्रिया को मजबूत करने के लिए सीबीआरएम को स्थायी स्वरूप देने की बात कही गई। जिला पंचायत सीईओ श्रीमती तोमर ने राष्ट्रीय आजीविका मिशन के जिला एवं विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी व्यक्ति को बैंकिंग व्यवस्था में परेशानी न हो, इसके लिए अपने क्षेत्र में बैंक सखी को सक्रिय करने के निर्देश दिये। श्रीमती तोमर ने सभी विभागों एवं बैंकों को समन्वय कर लक्ष्य प्राप्ति हेतु बेहतर प्रयास करने को कहा।इस दौरान जिला स्तरीय अधिकारी, बैंक अधिकारी, विभागीय प्रतिनिधि एवं पंचायत सदस्य उपस्थित रहे।






















