

बलरामपुर: जिला प्रशासन बलरामपुर-रामानुजगंज द्वारा विद्यार्थियों के सर्वांगीण शैक्षणिक विकास, कैरियर मार्गदर्शन और सकारात्मक व्यक्तित्व निर्माण के उद्देश्य से काका लरंगसाय स्टेडियम, शंकरगढ़ में मोटिवेशनल सेमिनार एवं कैरियर मार्गदर्शन कार्यशाला का आयोजन किया गया। आयोजन कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के नवाचारी पहल “चौंपियन ऑफ चेंज” के अंतर्गत रखा गया, जिसका उद्देश्य जिले के युवाओं में आत्मविश्वास, लक्ष्य-निर्धारण, समय प्रबंधन और दृढ़़ निश्चय जैसी गुणों को मजबूत करना है।
कार्यक्रम में उपस्थित राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों ने विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, समय-सारणी निर्माण, अध्ययन तकनीक और जीवन प्रबंधन पर विस्तार से मार्गदर्शन दिया। अधिकारियों ने बताया कि कठिन परिस्थितियों में भी नियमित मेहनत, अनुशासन और आत्मविश्वास सफलता की पहली सीढ़ी है।
इस दौरान जिला पंचायत सीईओ नयनतारा सिंह तोमर ने अपने अनुभव को साझा किया। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता निरंतर अभ्यास, निरंतर सीखना और आत्ममूल्यांकन ही उत्कृष्टता का आधार है। उन्होंने समय-सारणी में पढ़ाई को अधिक स्थान देने, कमजोर विषयों पर विशेष ध्यान केंद्रित करने और लक्ष्य को हमेशा स्पष्ट रखने की सलाह दी। उन्होंने कहा जब आप अपनी पढ़ाई को प्राथमिकता देते हैं, तो सफलता स्वतः आपके कदम चूमती है।
जिला पंचायत सीईओ श्रीमती तोमर ने आगामी 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए मार्गदर्शन दिया। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा केवल अंकों का मूल्यांकन नहीं, बल्कि विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण की पहली मजबूत सीढ़ी होती है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि परीक्षा के दिनों में नियमितता, एकाग्रता और समय प्रबंधन अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने समझाया कि छोटी-छोटी आदतें जैसे रोजाना तय समय पर पढ़ाई, नोट्स बनाना, पुनरावृत्ति करना और मॉडल पेपर हल करना बड़ी सफलता दिलाती है। उन्होंने विद्यार्थियों को आगामी बोर्ड परीक्षाओं के लिए आत्मविश्वास के साथ तैयारी करने की प्रेरणा दी। उन्होंने बताया कि तनाव में पढ़ाई करने के बजाय शांत मन से, योजनाबद्ध तरीके से पढ़ने पर ज्ञान अधिक स्थायी होता है और परिणाम बेहतर आते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को सफलता के लिए शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि जिला प्रशासन हमेशा विद्यार्थियों के साथ है और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रतिबद्ध है।
तहसील कुसमी में पदस्थ व सीजीपीएससी 2025 में टॉप टेन में पांचवा स्थान प्राप्त करने वाले पारस शर्मा ने भी अपने अनुभव साझा करते हुए अपनी सीजीपीएससी के लिए की गई तैयारियां के संबंध में बताया। उन्होंने कहा कि सफलता हमारे अंदर ही है बस हमें लक्ष्य निर्धारण कर आगे बढ़ना है।
कार्यक्रम में मोटिवेशनल स्पीकर प्रिंस वर्मा ने उपस्थित विद्यार्थियों को जीवन में आने वाले चौलेंज का सामना करने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स दिए। उन्होंने बच्चों को बताया कि निरंतर प्रयास से असंभव कार्य को भी पूर्ण किया जा सकता है। उन्होंने विद्यार्थियों को बड़े सपने देखने, आत्मअनुशासन अपनाने और उपलब्ध संसाधनों का पूरी क्षमता से उपयोग करने का संदेश दिया। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि सफल प्रबंधन के क्रियान्वयन से हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त की जा सकती है, इसलिए सभी दृढ़ निश्चय के साथ कड़ी मेहनत करें और सफल बनें। उन्होंने उदाहरणों के माध्यम से बताया कि कैसे सफल व्यक्तित्व विपरीत परिस्थितियों में भी हार नहीं मानते और अपने धैर्य एवं दृढ़ता से सफलता प्राप्त करते हैं।
कार्यक्रम में हजारों विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी रही। सेमिनार के दौरान विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रश्न पूछे और अधिकारियों व वक्ताओं से कैरियर संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की। इस दौरान क्षेत्र से अग्निवीर में चयनित हुए टेकराम, नीलेश एवं शमूएल को शाल देकर सम्मानित किया गया। साथ खेल-कूद, कलात्मक ज्ञान में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया।
इस दौरान जनपद अध्यक्ष चिंतामणि भगत, जिला पंचायत सदस्य गीता पैकरा, एसडीएम अनमोल विवेक टोप्पो, जिला शिक्षा अधिकारी एम.आर. यादव, तहसीलदार गजराज सिंह, थाना प्रभारी जितेन्द्र जायसवाल, सहित अधिकारी-कर्मचारी व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।






















