

बलरामपुर: माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा 02 मार्च से 30 मार्च 2022 तक आयोजित होने वाले 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्रों का वितरण आज समन्वयक केन्द्र बालक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर से जिला शिक्षा अधिकारी के.एल. महिलांगे के निर्देशन में किया गया।
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा सफलता पूर्वक आयोजित करने के लिए कुल 178 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं, जिनमें 137 शासकीय एवं 41 अशासकीय हाईस्कूल हायर सेकेण्डरी स्कूल शामिल हैं। समन्वयक केन्द्र से सभी परीक्षा केन्द्र के केन्द्राध्यक्षों को पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ प्रश्न पत्र एवं बोर्ड परीक्षा से संबंधित सामग्री प्रदान की गई।






















