अंबिकापुर: अमेरा कोल एक्सटेंशन खदान को लेकर बुधवार कौनबड़ा विवाद खड़ा हो गया। खदान विस्तार का विरोध कर रहे ग्रामीण अचानक उग्र हो गए और लाठी-डंडे, गुलेल व कुल्हाड़ी लेकर पुलिस बल पर हमला बोल दिया। अचानक हुए हमले में लगभग 40 पुलिसकर्मी घायल हो गए, वहीं आंदोलन कर रहे कुछ ग्रामीण भी चोटिल हुए हैं।

घटना के बाद  अमेरा  कोल माइंस इलाके में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। सुरक्षा व्यवस्था लड़खड़ाती देख पुलिस अधिकारियों ने तुरंत अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर रवाना किया। हालात नियंत्रित न होते देख आंसू गैस के गोले भी मंगाए गए, ताकि भीड़ को काबू में किया जा सके।

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी, एसडीओपी सहित एडिशनल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट (ADM) मौके पर पहुंच चुके हैं और स्थिति को नियंत्रण में लाने के प्रयास जारी हैं। पुलिस लगातार भीड़ को शांत करने और हालात सामान्य बनाने में जुटी हुई है।

खदान एक्सटेंशन को लेकर ग्रामीणों में लंबे समय से नाराजगी थी, जो आज हिंसक रूप ले चुकी है। फिलहाल क्षेत्र में तनाव बरकरार है और पुलिस हालात पर काबू पाने की जद्दोजहदकर रही है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!