

सूरजपुर: कलेक्टर एस जयवर्धन की अध्यक्षता में आज जिला संयुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक आयोजित की गई थी। 26 जनवरी 2026 गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर के स्टेडियम ग्राउंड मे निर्धारित किया गया है। जिसकी तैयारियां निर्धारित तिथि के पूर्व सुनिश्चित की जाए इस हेतु कलेक्टर द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए। उन्होंने कार्यक्रम के सुव्यवस्थित एवं गरिमामय आयोजन हेतु कार्य विभाजन के आधार पर संबंधितों से क्रमवार चर्चा की। इसके साथ ही सौंपे गये दायित्वों के आधार पर जिला स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
बैठक में मुख्यमंत्री घोषणाओं की प्रगति पर बिन्दुवार समीक्षा की गयी। जिसमें जिलाधिकारियों को मुख्यमंत्री घोषणाओं से संबंधित कार्यों को प्राथमिकता देते हुए उन्हें समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करने पर बल दिया। समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों को लंबित मुख्यमंत्री घोषणाओं की नियमित समीक्षा कर कार्यों में अपेक्षित गति लाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने प्रत्येक कार्य के लिए स्पष्ट समय-सीमा निर्धारित करने तथा प्रगति से शासन को समय-समय पर अवगत कराने की बात कही। इसके साथ ही बैठक में ई-ऑफिस के अद्यतन स्थिति पर चर्चा की गई, सभी ई-ऑफिस पर सुगमता पूर्वक कार्य कर सकें इस हेतु संबंधित अधिकारी को अधिकारी एवं कर्मचारी स्तर पर और भी ई-ऑफिस प्रशिक्षण कराने के निर्देश दिये गए।
समय सीमा बैठक के पश्चात् जिले में मुख्यमंत्री ग्रामीण बस योजनान्तर्गत नवीन मार्ग के प्रस्ताव पर जिला स्तरीय समिति की बैठक का आयोजन भी किया गया। जिसमे ंजिले अंतर्गत बस संचालन व नवीन मार्ग चयन को लेकर बिंदुवार चर्चा की गई। बैठक में सूरजपुर से राजपुर वाया रुनियाडीह, सोनगरा, खड़गवां, चाची मार्ग का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया । कलेक्टर के निर्देशानुसार संबंधित जनपद सीईओ को सचिवों के माध्यम से मार्ग का आवश्यक सर्वे करवाकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया गया।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ विजेंद्र सिंह पाटले, अपर कलेक्टर जगन्नाथ वर्मा, संयुक्त कलेक्टर पुष्पेंद्र शर्मा, सर्व एसडीएम व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।






















