बलरामपुर। बलरामपुर थाना पुलिस ने  जिले में सक्रिय पशु तस्करों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने बोलेरो पिकअप वाहन से क्रूरतापूर्वक ठूंसे हुए 6 बैलों को जब्त किया। पायलेटिंग कर रही टोयोटा ग्लेंजा कार भी जप्त किया। कार्रवाई के दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया, जबकि अन्य की तलाश जारी है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को  न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।

पुलिस अधीक्षक बलरामपुर बैंकर वैभव रमनलाल को प्राप्त सूचना के आधार पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी के निर्देशन में तथा थाना प्रभारी निरीक्षक भापेन्द्र साहू के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर नाकाबंदी की गई। रात्रि करीब 2 बजे एक टोयोटा ग्लेंजा कार नाका पॉइंट पर पुलिस को देखकर रुकने के बजाय भाग निकली, जिसका पुलिस टीम ने पीछा किया। इसके कुछ ही देर बाद एक बोलेरो पिकअप वाहन भी पुलिस को देखकर वापस मुड़ गया और जंगल की ओर भागा।

पुलिस द्वारा पीछा किए जाने पर पिकअप चालक ने वाहन को तरखाखाड़ गांव के पास मंजूर महुआ जंगल में छिपा दिया और भाग निकला। जब पुलिस टीम ने वाहन की तलाशी ली तो उसमें छह बैल क्रूरतापूर्वक बांधकर ठूंसे हुए मिले। पशु चिकित्सक की उपस्थिति में सभी बैलों को सुरक्षित बाहर निकालकर उनका परीक्षण किया गया।

पुलिस ने मौके से बोलेरो पिकअप (क्रमांक JH19D0833) को जब्त कर लिया। इसी मामले में टोयोटा ग्लेंजा कार (क्रमांक JH01FG4436) को सेमली मोड़, जिला पंचायत के पीछे छिपाकर रखा गया था, जिसे बरामद कर आरोपी समसेर आलम पिता मुस्ताख अंसारी(25 वर्ष)निवासी ग्राम छपरा, थाना रंका, जिला गढ़वा, झारखंड को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बलरामपुर थाना में अपराध क्रमांक 46/2025 धारा 4, 6, 10 छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 एवं धारा 11(1)(घ) पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड में जेल भेजा।पुलिस फरार अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!