

बलरामपुर: कलेक्टर राजेंद्र कटारा ने संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विभागीय योजनाओं और कार्यक्रम के बेहतर क्रियान्वयन की समीक्षा की। उन्होंने जन चौपाल, जन शिकायत, जनदर्शन और अन्य प्राप्त आवेदनों के निराकरण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने बैठक मे लंबित आवेदनों को सर्वाेच्च प्राथमिकता के साथ शीघ्र निराकरण करने तथा शत-प्रतिशत समय-सीमा के भीतर पूर्ण करने क़ो कहा।
कलेक्टर ने कहा कि जिले में शासन के विभिन्न विभागों द्वारा अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है उन योजनाओं के तहत पात्र हितग्राहियों को शत-प्रतिशत लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी विभागों को अपने विभागीय कार्याे में बेहतर प्रदर्शन करने एवं योजनाओं से आमजनों को प्राथमिकता से लाभांवित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री कटारा ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की विकासखंडवार साप्ताहिक प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने निर्माणाधीन आवासों की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने निर्धारित समय-सीमा के भीतर सभी आवासों का निर्माण पूर्ण कर प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित जनपद सीईओ को निर्देशित किया कि वे आवास निर्माण का नियमित मॉनिटरिंग करें।
कलेक्टर ने मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने एएनसी जांच, प्रसव पूर्व पंजीयन तथा प्रथम तिमाही पंजीयन स्थिति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि गर्भवती महिलाओं का समय पर पंजीयन और नियमित जांच सुनिश्चित की जाए। कलेक्टर ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और मितानिनों के माध्यम से गर्भवती महिलाओं को जागरूक करें। ताकि कोई भी महिला पंजीयन और जांच से वंचित न हो। उन्होंने संस्थागत प्रसव के संबंध में भी जानकारी लेते हुए उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की पहचान कर उनका विशेष फॉलोअप करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री कटारा ने आयुष्मान भारत कार्ड एवं वय वंदन कार्ड की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ समय पर मिले। उन्होंने वय वंदन कार्ड बनाने एवं वितरण में तेजी लाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने विशेष रूप से पीवीटीजी क्षेत्रों में आयोजित स्वास्थ्य शिविरों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि पीवीटीजी समुदाय तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि ऐसे क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर नियमित आयोजित कर प्राथमिक एवं विशेष स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ देना सुनिश्चित करें। उन्होंने शिविरों में प्रसव पूर्व जांच, टीकाकरण, पोषण, मलेरिया जांच, टीबी तथा सामान्य बीमारियों की जांच एवं दवा वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। श्री कटारा ने एनआरसी सेंटर के संचालन की स्थिति, बच्चों की संख्या, सुधार दर एवं पोषण आहार की गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली। बैठक में कलेक्टर श्री कटारा ने जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार के लिए नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश भी दिए।
कलेक्टर ने स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत चल रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए लक्ष्य, स्वीकृत कार्यों की संख्या तथा वर्तमान कार्य प्रगति की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी स्वीकृत निर्माण कार्य व्यक्तिगत शौचालय, सामुदायिक शौचालय को निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करें। बैठक में मनरेगा, राष्ट्रीय ग्रामीण योजना मिशन, आदि कर्मयोगी एवं आकांक्षी विकासखण्ड कार्यक्रम अंतर्गत गतिविधियों की भी जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।बैठक में जिला पंचायत सीईओ नयनतारा सिंह तोमर, अपर कलेक्टरआर.एस.लाल, अभिषेक गुप्ता, चेतन बोरघरिया, सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।






















