


जशपुर: जशपुर पुलिस को अधिक अनुशासित, संवेदनशील और आधुनिक बनाने की दिशा में आज एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए डीआईजी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर डॉ. लाल उमेद सिंह ने रक्षित केंद्र जशपुर का वार्षिक निरीक्षण किया।
निरीक्षण की शुरुआत रक्षित केंद्र में आयोजित परेड की सलामी से हुई। इसके बाद डॉ. सिंह ने परेड का सूक्ष्म निरीक्षण किया और अधिकारियों व कर्मचारियों के टर्न आउट की बारीकी से जांच की। उत्कृष्ट टर्न आउट प्रस्तुत करने वाले पुलिसकर्मियों को मौके पर ही पुरस्कृत किया गया। निरीक्षण परेड में कुल 134 अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल रहे।परेड के उपरांत डीआईजी एवं एसएसपी द्वारा रक्षित केंद्र की वाहन शाखा का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान शासकीय वाहनों की स्थिति, रख-रखाव, लॉग बुक एवं अन्य अभिलेखों की जांच की गई तथा वाहन चालकों को वाहनों को सदैव बेहतर स्थिति में रखने के निर्देश दिए गए।
इसके बाद रक्षित केंद्र के सभाकक्ष में पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों से संवाद हेतु दरबार का आयोजन किया गया। अपने उद्बोधन में डॉ. लाल उमेद सिंह ने पुलिसकर्मियों से जनता के प्रति संवेदनशील रहते हुए कर्तव्य पालन करने, अपने कार्यस्थलों थानों, चौकियों, कार्यालयों व परिसरों में साफ-सफाई बनाए रखने तथा स्वस्थ और नशामुक्त जीवन शैली अपनाने पर जोर दिया।
उन्होंने वर्तमान समय की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए कंप्यूटर ज्ञान और चार पहिया वाहन चलाने का प्रशिक्षण अनिवार्य बताया। उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मियों को इन विषयों में दक्ष बनाने हेतु शीघ्र ही प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। दरबार के दौरान उपस्थित कर्मचारियों की समस्याएं व गुजारिशें सुनी गईं और कई मामलों का मौके पर ही त्वरित निराकरण किया गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर राकेश कुमार पाटनवार, एसडीओपी जशपुर चंद्रशेखर परमा, डीएसपी अजाक भावेश कुमार समरथ, डीएसपी मुख्यालय आशा तिर्की, रक्षित निरीक्षक अमरजीत खूंटे सहित बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।































