

अंबिकापुर: सरगुजा पुलिस ने हाईवे पर खड़े भारी वाहनों से डीजल चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को मध्यप्रदेश के कोतमा क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई डीआईजी एवं एसएसपी सरगुजा राजेश कुमार अग्रवाल के निर्देशन में साइबर सेल एवं थाना कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई।
पुलिस के अनुसार आरोपी चारपहिया वाहनों के माध्यम से लगातार अलग-अलग स्थानों पर घूमकर ट्रकों से डीजल चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। इस प्रकरण में पूर्व में ही पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है। इस मामले की शुरुआत 11 नवंबर 2025 को हुई, जब भिलाई निवासी ट्रक चालक अबोध कुमार सिंह ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। उसने बताया कि रिंग रोड अंबिकापुर में खड़े ट्रक से देर रात 3-4 युवकों ने चाकू और गुलेल दिखाकर डीजल चोरी की और कार में भरकर फरार हो गए।विवेचना के दौरान पुलिस ने फरार आरोपियों देवेन्द्र लोनी (28 वर्ष) एवं शिव प्रसाद लोनी (32 वर्ष), दोनों निवासी जिला अनूपपुर (मध्यप्रदेश) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने सुरजपुर और अंबिकापुर क्षेत्र में लगातार डीजल चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से स्कार्पियो वाहन, चार जरिकेन और पाइप भी जब्त किए हैं। आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
इस सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शशिकान्त सिन्हा, साइबर सेल प्रभारी सहायक उप निरीक्षक अजीत मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक अदीप प्रताप सिंह, प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान, आरक्षक मनीष सिंह, जितेश साहू, देवेंद्र पाठक सक्रिय रहे।






















