अम्बिकापुर: छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन–बिहान, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित “दीदी के गोठ” रेडियो कार्यक्रम का प्रसारण प्रत्येक माह के द्वितीय गुरुवार को दोपहर 2:00 बजे से किया जाता है।सितंबर माह का एपिसोड दिनांक 18 सितम्बर 2025 (गुरुवार) दोपहर 2:00 बजे से प्रसारित होगा। इस कार्यक्रम की विशेषता यह है कि इसमें स्व-सहायता समूह से जुड़ी दीदियां अपनी सफलता की कहानियां स्वयं अपनी जुबानी सुनाती हैं।

“दीदियों की कहानी, उन्हीं की जुबानी” शीर्षक से प्रस्तुत यह कार्यक्रम महिलाओं के आत्मनिर्भर बनने की दिशा में प्रेरणा देने वाला साबित हो रहा है। इसमें यह संदेश दिया जाता है कि सामूहिक प्रयास और आत्मविश्वास के बल पर महिलाएं आजीविका के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को प्राप्त कर रही हैं।

गौरतलब है कि यह पहल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उनके जीवन स्तर को बेहतर करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!