राजनांदगांव। जिले में पुलिस की सख्त कार्रवाई के तहत अंबागढ़ चौकी थाना ने अवैध शराब कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की है। हिन्दुस्तान ढाबा, कोटरा में अवैध रूप से शराब बेचते ढाबा संचालक धनेश्वर भारती (31 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उसके कब्जे से कुल 242 पौवा शराब और बिक्री रकम सहित ₹43,190 की सामग्री जब्त की। आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेजा गया।

जानकारी के अनुसार, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ढाबा संचालक देशी और अंग्रेजी शराब बेच रहा है। सूचना मिलते ही अंबागढ़ चौकी पुलिस ने रेड कार्रवाई की। तलाशी के दौरान 222 पौवा देशी प्लेन मंदिरा शराब और 20 पौवा अंग्रेजी गोवा स्पेशल विस्की बरामद हुए। इसके अलावा ₹23,030 नकद भी जब्त किया गया।

धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गई। थाना प्रभारी अश्वनी राठौड़ ने बताया कि यह कार्रवाई जिले में अवैध शराब और नशे के कारोबार पर निरंतर निगरानी और अभियान का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि जनता की सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसी कार्रवाई नियमित रूप से जारी रहेगी।

अश्वनी राठौड़ ने नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी ढाबा या प्रतिष्ठान में अवैध शराब की बिक्री की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!