

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से अयोध्या दर्शन के लिए निकले श्रद्धालुओं की बस उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में हादसे का शिकार हो गई। यह दर्दनाक कांकेर बस हादसा रविवार को हुआ, जब श्रद्धालुओं से भरी बस अनियंत्रित होकर एक ट्रक से टकरा गई। हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। राहत की बात यह है कि बस में सवार 56 यात्रियों में से 46 श्रद्धालु सकुशल हैं।
मृतकों और घायलों की सूची
इस दुर्घटना में जिन श्रद्धालुओं ने अपनी जान गंवाई, उनके नाम इस प्रकार हैं:
- आशा भवन (40 वर्ष), मायापुर कांकेर
- गुलाब साहू (27 वर्ष), अमलीडोटा राजमाड
- रेखा वनिक (55 वर्ष)
- बस चालक दीपक (40 वर्ष)
वहीं, हादसे में घायल श्रद्धालुओं में दुलुसील (40), लखमदास (65), सान्दा (65), सोमेस साहू (55), दिलीप दास (50) और विजेंद्र गंडल (65) शामिल हैं। सभी का इलाज उत्तर प्रदेश में कराया जा रहा है।
प्रशासन सक्रिय, शव और घायलों को लाने की तैयारी
कांकेर जिला प्रशासन ने मृतकों के शव को वापस लाने और घायलों के बेहतर उपचार की तैयारी शुरू कर दी है। कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर ने बताया कि वे लगातार उत्तर प्रदेश प्रशासन के संपर्क में हैं ताकि पीड़ित परिवारों को जल्द से जल्द सहायता मिल सके।






















