

लखनपुर/ प्रिंस सोनी: देव दीपावली के पावन अवसर पर लखनपुर स्थित देवतालाब में भव्य दीपदान उत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर तालाब परिसर में दीपों की जगमगाहट से पूरा क्षेत्र आस्था और उल्लास से भर उठा।
इस कार्यक्रम में पुरोहित सतनारायण तिवारी, नगर पंचायत लखनपुर के सीएमओ विद्यासागर चौधरी, राजकुमार, सत्यभामा तिवारी, विजेता शर्मा, पराग शुक्ला, कुमारी रेणुका सिंह, सविता सोनी, रिंकी चौरसिया और सुमित्रा चौरसिया सहित बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं ने भाग लिया। श्रद्धालुओं ने देवतालाब के तट पर दीपदान कर भगवान को नमन किया और सुख-समृद्धि की कामना की। इस दौरान बच्चों में भी उत्साह देखने लायक था वे दीप जलाने और तालाब किनारे सजावट में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते नजर आए।दीपों की लौ से सजी देवतालाब की यह अद्भुत छटा श्रद्धालुओं के लिए आस्था और आनंद का संगम बन गई।कार्यक्रम के अंत में सामूहिक आरती और भजन-संकीर्तन के साथ दीपोत्सव का समापन हुआ।






















