सीतापुर। रूपेश गुप्ता: प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी साहू समाज द्वारा भक्त माता कर्मा जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस पावन अवसर पर सुबह शिव मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना  की गई, जिसके पश्चात खिचड़ी प्रसाद एवं मिष्ठान का वितरण कर श्रद्धालुओं को प्रसाद ग्रहण कराया गया। 

गाजे-बाजे के साथ निकाली गई भव्य शोभायात्रा

माँ कर्मा जी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए। शोभायात्रा शिव मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पुनः मंदिर प्रांगण में समाप्त हुई। नगरवासियों ने जगह-जगह  पुष्पवर्षा कर शोभायात्रा का भव्य स्वागत  किया। इस शोभायात्रा में साहू समाज के वरिष्ठजन, महिलाएँ, युवा एवं बच्चे बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए। 

वरिष्ठजनों एवं प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

इस कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ महिला-पुरुषों को शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों एवं समाज के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को भी सम्मानित किया गया। 

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!